शनिवार रविवार को लॉकडाउन की उहापोह के बीच देर सायं सरकार ने एक आदेश द्वारा साफ किया कि शनिवार इतवार वाले लॉक डाउन के फैसले को अगले फरमान तक के लिए रद्द कर दिया गया है।राज्य के चार मैदानी जनपदों में पूर्व से चला आ रहा दो दिवसीय लॉकडाउन आगामी शनिवार और रविवार को लागू नहीं रहेगा

प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन ने साफ कहा कि स्थानीय प्रशासन को अगर महसूस होता है कि किसी स्थान विशेष को कोरोनावायरस के कारणों से बंद करना जरूरी है तो  वह परिस्थितियों अनुसार निर्णय लेगी।
 वहीं देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने आज नौ स्थानों के बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन घोषित कर दिए हैं वही मुरुगेशन ने कहा कि शनिवार इतवार को बाजार दफ्तरों को बंद करने के आदेश अब तभी जारी होंगे जब जरूरत महसूस होगी फिलहाल इस बारे में यही तय किया गया है कि देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल को लॉक डाउन करने के पूर्व के फैसले को लागू करने की जरूरत नहीं है डीएम को अगर लगता है कि किसी स्थान विशेष को लॉक डाउन करना है तो वह यह फैसला करने को स्वतंत्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here