उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 143 नए मामले सामने आए है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6104 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2437 एक्टिव केस हैं। वहीं 3566 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 63 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 2352 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 2379 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 6090 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज 71 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज अल्मोड़ा में 03, चमोली से 01, देहरादून में 46, हरिद्वार जिले में 26, नैनीताल में 05, पौड़ी में 03, रूद्रप्रयाग में 01, टिहरी से 01, ऊधमसिंहनगर में 51, व उत्तरकाशी में 06 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
26 जुलाई शाम 8:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है ।
1.अल्मोड़ा – 267
2.बागेश्वर – 98
3.चमोली – 83
4.चंपावत- 96
5.देहरादून- 1437
6.हरिद्वार- 1129
7.नैनीताल- 931
8.पौड़ी गढ़वाल- 199
9.पिथौरागढ़- 105
10.रुद्रप्रयाग -69
11.टिहरी गढ़वाल- 497
12.उधमसिंह नगर – 1025
13.उत्तरकाशी – 168

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here