उत्तराखंड कोरोना अपडेट

Spread the love

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2897 एक्टिव केस हैं। वहीं 4168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 80 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 3277 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3964 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 8044 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज 172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज अल्मोड़ा में 03, बागेश्वर में 01, चमोली में 01, देहरादून में 55, हरिद्वार जिले में 06, नैनीताल में 34, पौड़ी में 04, रूद्रप्रयाग में 03, टिहरी में 05, ऊधमसिंहनगर में 05 व उत्तरकाशी में 01 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
31 जुलाई शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है ।
1.अल्मोड़ा – 302
2.बागेश्वर – 102
3.चमोली – 92
4.चंपावत- 119
5.देहरादून- 1659
6.हरिद्वार-  1416
7.नैनीताल- 1104
8.पौड़ी गढ़वाल- 210
9.पिथौरागढ़- 143
10.रुद्रप्रयाग –  76
11.टिहरी गढ़वाल- 517
12.उधमसिंह नगर – 1252
13.उत्तरकाशी – 191

Spread the love

2 thoughts on “उत्तराखंड कोरोना अपडेट

  1. Having read this I believed it was really informative. I appreciate you spending some time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it!

  2. Aw, this was a really good post. Finding the time and actual effort to produce a top notch article… but what can I say… I put things off a lot and never manage to get nearly anything done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *