उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना मरीज़ और मौतों का आंकड़ा प्रदेशवासियों में अब खौफ पैदा करने लगा है एक अगस्त से आठ अगस्त के बीच हुई 32 मौतें आने वाले समय के लिए चेतावनी है।
उत्तराखंड में बीते आज कोरोना संक्रमण के 278 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 304 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8901हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3020 एक्टिव केस हैं। वहीं 5731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में आज 7408 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5279 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 9498 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज चमोली में 01, चम्पावत में 07, देहरादून में 21, हरिद्वार जिले में 73, नैनीताल में 34, पौड़ी में 25, पिथौरागढ़ में 06, रूद्रप्रयाग में 04, टिहरी में 16, ऊधमसिंहनगर में 85 व उत्तरकाशी में 06 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

7 अगस्त शाम 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।
1.अल्मोड़ा – 322
2.बागेश्वर – 155
3.चमोली – 111
4.चंपावत- 143
5.देहरादून- 1959
6.हरिद्वार- 1812
7.नैनीताल- 1406
8.पौड़ी गढ़वाल- 264
9.पिथौरागढ़- 190
10.रुद्रप्रयाग – 91
11.टिहरी गढ़वाल- 576
12.उधमसिंह नगर – 1533
13.उत्तरकाशी – 339
I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish.
Im thankful for the article post.Thanks Again. Fantastic.
Inspiring quest there. What happened after? Take care!My blog post – Bee Removal Phoenix
wow, awesome blog.Really looking forward to read more. Fantastic.