10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ।
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 के नतीजे घोषित
इंटरमीडिएट 95645 छात्रों ने पास की इंटर की परीक्षा
80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम
हाई स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप
जिज्ञासा रही दूसरे नम्बर पर,97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर
इंटर मीडिएट में ब्यूटी बतशल ने किया टॉप
96.60 प्रतिशत हासिल किया टॉप
युगल जोशी 95.40 प्रतिशत अंक ला कर रहे दूसरे नम्बर पर
जिन छात्रों ने एकल विषय से परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उन छात्रों की परीक्षा 29 जुलाई के बाद करायी जाएगी। ऐसे छात्रों को औसत अंकों के आधार पर पास नहीं किया जाएगा। क्योंकि इन छात्रों ने केवल एक ही विषय से परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 22 मार्च से परीक्षाएं रोक दी गई थीं जो 22 जून से 24 जून के बीच संपन्न कराई गई। इन परीक्षाओं में कंटेनमेंट जोन के कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे। इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर उत्तीर्ण किया जाएगा।