उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यानि की 5 व 6 अगस्त दो दिन प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है| देहरादून में मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई है, और देर रात से ही जमकर मूसलाधार बारिश हो रही है|

प्रदेश में इस मानसून सीजन में जहां कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है, तो कुछ जिलों में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है| राज्य में मौसम की इस आंखमिचौली के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। खासतौर पर गढ़वाल के जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी| लेकिन जहां तक भारी से अति भारी बारिश की बात की जाए तो यह कुछ चुनिंदा जिलों में देखने को मिल सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भारी बारिश रहेगी जबकि मंगलवार को इसमें और भी ज्यादा इजाफा होगा। ऐसे भी खासतौर पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने और मौसम के लिहाज से पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here