कोरोना इफैक्ट-देहरादून,हरिद्वार,नैनीताल, और उधम सिंह नगर “फिर” लॉकडाउन

Our News, Your Views

अगर आप इस सोच में थे की प्रदेश सरकार पिछले शनिवार और रविवार में लॉकडाउन नियम के बनिस्पत कुछ नियमों में ढील देने की कोशिश करेगी तो ऐसा कतई नहीं है, प्रदेश सरकार ने तीन जिलों (हरिद्वार,नैनीताल,उधम सिंह नगर ) में पिछले शनिवार और रविवार वाले नियमों को बरकरार रखा है हालाँकि चौथे जिले (देहरादून) की स्थिति देर शांय तक ही साफ़ हो पायी। शासन ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारीयों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी थी। आज शुक्रवार को देहरादून से रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कल शनिवार और रविवार को पिछले सप्ताह कि गाइड-लाइन के अनुसार ही  देहरादून जिले में लॉकडाउन रहेगा।

ग़ौरतलब है की कोरोना संक्रिमतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन ने बीते हफ्ते शनिवार और रविवार को चार जिलों में पूर्ण लॉकडाउनका का फैसला लिया था। आज भी शासन ने उन्ही पूर्व 17 जुलाई के लॉकडाउन सम्बन्धी दिशा निर्देशों को यथावत लागू किया है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *