देहरादून-गढ़ी कैण्ट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना का मामला सामने आने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि मंदिर को बंद करा दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोरोना किसे हुआ है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मंदिर प्रबंधन के कहने पर मंदिर को बंद करा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मंदिर के मुख्य पुजारी समेत एक अन्य बाबा के कोरोना संक्रिमित होने की बात सामने आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक मंदिर के मुख्य पुजारी समेत एक अन्य बाबा के कोरोना संक्रिमित होने की बात कही जा रही है। आज सोमवार का दिन होने के कारण सुबह ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच गए थे लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार बंद देखकर लौट गए। बताया गया कि बीती रात यहां पर कोरोना का मामला आया था जिसके बाद रात ही मंदिर को बंद करा दिया गया था। बताया गया कि मंदिर के आसपास के बाजार को भी पूरी तरह से बंद कराया गया है।
गौरतलब है कि टपकेश्वर महादेव में लोगो की भारी आस्था है जिस कारण सप्ताह भर श्रद्धालुओं के यहां पहुँचने का सिलसिला लगा रहता है। बताया गया कि अभी कुछ दिन तक मंदिर बंद रहेगा। मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here