देहरादून,नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में लॉकडाउन

Our News, Your Views

शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन आ गयी है। शासन ने नये आदेश जारी किये जिसके तहत देहरादून,नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में पूर्ण लॉक डाउन रहेगा मगर इसमे जरूरी सेवाएं शामिल नही होंगी।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सबसे ज्यादा प्रभावित 4 जिलों में ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है इन चार जिलों में 2 जुलाई को जारी गाइडलाइन के अनुसार केवल सार्वजानिक गतिविधियों में पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही जिन लोगों को अति आवश्यक कार्य हेतु उत्तराखंड आना है उन्हें 72 घंटो के भीतर कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी, और स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल की आधिकारिक साइट पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना अनिवार्य होगा। वहीँ इमरजेंसी मामलों में जिलाधिकारी की अनुमति ही मान्य होगी। अन्य आदेश 2 जुलाई को जारी अनलॉक की गाइडलाइन्स के अनुसार ही रहेंगे। यह आदेश अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *