भारत-नेपाल के बीच पिछले कुछ माह से बढ़ती तनातनी अब ज्यादा उग्र रूप लेती जा रही है,
बिहार के किसनगंज के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि नेपाल पुलिस द्वारा किसनगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास तीन भारतीय लोगों पर नेपाल पुलिस ने फायरिंग की है जिसमे कि एक भारतीय घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से पुलिस व् एसएसबी अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं पुलिस की नज़र बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की रात की है। गौरतलब है की लॉक डाउन की वजह से भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से सील है और आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इसी वर्ष जून में भी बिहार के सीतामढ़ी से लगने वाले भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक भारतीय नागरिक को गोली मार दी गयी थी।