जैसे जैसे कोरोना वायरस के आंकड़ों के ग्राफ में पिछले कई दिनों से बढ़ोत्तरी हो रही है आमजन में कोरोना वायरस के प्रति खौफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने की अफवाह फैलाई जा रही है।
प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक पुन: पूर्ण लाॅकडाऊन संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसएसपी देहरादून को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।