बागनदी क्षेत्र के सीतागोटा जंगल में सर्चिंग पर निकले थे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के जवान
सातों नक्सलियों के शव, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 7 नक्सली मारे गए। मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान शनिवार सुबह 8 बजे बागनदी इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान जवानों को महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़यों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके लिए डीआरजी के साथ ही छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) और जिला पुलिस बल को रवाना किया गया।

इसके बाद जवानों ने नक्सलियों पर धावा बोला। कार्रवाई में सात नक्सली मारे गए। जवानों ने नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। एके-47, समेत बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ।

23 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here