Rain in rajasthan different area 0n 3rd august

  • बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ में 19.0 एमएम और भीलवाड़ा में 16.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई
  • अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर में ऑरेंज अलर्ट

जयपुर. शनिवार सुबह बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और पाली के आसपास के इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। यहां सुबह करीब एक घंटे हुई बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया। वहीं नोखा में रातभर बारिश का दौर जारी रहा। यहां सुबह आठ बजे तक 29 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ में 19.0 एमएम और भीलवाड़ा में 16.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं तापमान भी कहीं गिरा तो कहीं बढ़ा।

तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानर में भी तेज बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटे में अजमेर में 2.2, भीलवाड़ा में 16.0, जयपुर में 0.4, कोटा में 3.6, चित्तौड़गढ़ में 19.0, डबोक में 0.5, बीकानेर में 1.5, चूरू में 14.8 और गंगानगर में 0.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर में दो दिन पारा गिरने के बाद बीती तार बढ़त देखने को मिली। यहां पारा 0.2 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बीती रात प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान
भीलवाड़ा 24.2 डिग्री
अलवर 25.4 डिग्री
जयपुर 25.1 डिग्री
सीकर 24.0 डिग्री
कोटा 25.8 डिग्री
बीकानेर 24.8 डिग्री
चूरू 25.7 डिग्री

51 COMMENTS

  1. I simply wanted to convey how much I’ve gleaned from this article. Your meticulous research and clear explanations make the information accessible to all readers. It’s abundantly clear that you’re committed to providing valuable content.

  2. In a world where trustworthy information is more crucial than ever, your dedication to research and the provision of reliable content is truly commendable. Your commitment to accuracy and transparency shines through in every post. Thank you for being a beacon of reliability in the online realm.

  3. I couldn’t agree more with the insightful points you’ve articulated in this article. Your profound knowledge on the subject is evident, and your unique perspective adds an invaluable dimension to the discourse. This is a must-read for anyone interested in this topic.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here