राजस्थान / प्रदेश के बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, 6 शहरों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

Heavy Rain
Spread the love

Rain in rajasthan different area 0n 3rd august

  • बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ में 19.0 एमएम और भीलवाड़ा में 16.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई
  • अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर में ऑरेंज अलर्ट

जयपुर. शनिवार सुबह बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और पाली के आसपास के इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। यहां सुबह करीब एक घंटे हुई बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया। वहीं नोखा में रातभर बारिश का दौर जारी रहा। यहां सुबह आठ बजे तक 29 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ में 19.0 एमएम और भीलवाड़ा में 16.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं तापमान भी कहीं गिरा तो कहीं बढ़ा।

तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानर में भी तेज बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटे में अजमेर में 2.2, भीलवाड़ा में 16.0, जयपुर में 0.4, कोटा में 3.6, चित्तौड़गढ़ में 19.0, डबोक में 0.5, बीकानेर में 1.5, चूरू में 14.8 और गंगानगर में 0.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर में दो दिन पारा गिरने के बाद बीती तार बढ़त देखने को मिली। यहां पारा 0.2 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बीती रात प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान
भीलवाड़ा 24.2 डिग्री
अलवर 25.4 डिग्री
जयपुर 25.1 डिग्री
सीकर 24.0 डिग्री
कोटा 25.8 डिग्री
बीकानेर 24.8 डिग्री
चूरू 25.7 डिग्री

Spread the love

3 thoughts on “राजस्थान / प्रदेश के बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, 6 शहरों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

  1. Pulmonary sarcoidosis can develop into pulmonary fibrosis, which distorts the structure of the lungs and can interfere with breathing.
    Get rid of ailments now with does alcohol affect sildenafil effective if you’re over 65 years old?
    Therefore, if the animal has a very large mass, it is preferable to surgically remove as much of it as possible first, thus decompressing the brain and enabling the animal to survive the course of radiation.

  2. смешные слова в казахском
    языке, модные слова на казахском
    егер бір бұрышпен сыбайлас екі бұрыштың қосындысы 100, сыбайлас бурыштар абай құнанбаев көктем туралы тақпақ, көктем туралы өлең 2 шумақ атамекен ұлттық кәсіпкерлер
    палатасы қашан құрылды, atameken подать заявку на помощь

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *