अब कैसा होगा लॉकडाउन ? जानिये-उत्तराखंड

Our News, Your Views

शनिवार रविवार को लॉकडाउन की उहापोह के बीच देर सायं सरकार ने एक आदेश द्वारा साफ किया कि शनिवार इतवार वाले लॉक डाउन के फैसले को अगले फरमान तक के लिए रद्द कर दिया गया है।राज्य के चार मैदानी जनपदों में पूर्व से चला आ रहा दो दिवसीय लॉकडाउन आगामी शनिवार और रविवार को लागू नहीं रहेगा

प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन ने साफ कहा कि स्थानीय प्रशासन को अगर महसूस होता है कि किसी स्थान विशेष को कोरोनावायरस के कारणों से बंद करना जरूरी है तो  वह परिस्थितियों अनुसार निर्णय लेगी।
 वहीं देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने आज नौ स्थानों के बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन घोषित कर दिए हैं वही मुरुगेशन ने कहा कि शनिवार इतवार को बाजार दफ्तरों को बंद करने के आदेश अब तभी जारी होंगे जब जरूरत महसूस होगी फिलहाल इस बारे में यही तय किया गया है कि देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल को लॉक डाउन करने के पूर्व के फैसले को लागू करने की जरूरत नहीं है डीएम को अगर लगता है कि किसी स्थान विशेष को लॉक डाउन करना है तो वह यह फैसला करने को स्वतंत्र होंगे।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *