कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, साथ ही सरकार कोरोना से जंग के लिए कई प्रयास कर रही है, इन प्रयासों में लोगों को स्वच्छता अपनाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में हैं, और इस दौरान मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग हो रहा है, इसी को मद्देनजर रखते हुए कोरोना से जंग के प्रयासों में अब Aarogyasetu नाम का स्मार्टफोन ऐप लॉच किया गया है।
यह ऐप आपको बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं। आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन, और मोबाइल नंबर की मदद से चैक करता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो, ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे covid-19 हैल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है।
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए ऐंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु (Aarogyasetu) सर्च करना है। यह ऐप दिल जैसे आइकन के साथ दिख जाएगा, जिसे आप इंस्टाल कर सकते है़।
आरोग्य सेतु ऐप से मिलते-जुलते कई ऐप्स में से जरूरी है कि आप ऑफिशियल ऐप ही इंस्टाल करें। इस ऐप को NIC की ओर से पब्लिश किया गया है और ऐप आइकन को नीचे डिवेलपर का नाम NIC eGov Mobile Apps (ऐंड्रायड यूजर्स को) और NIC (आईफोन यूजर्स को) दिखेगा। इसे पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप में डिवलेप किया गया है।
आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी। यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है।
ऐप को इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ और जीपीएस का एक्सेस देने के बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा इस नंबर पर आने वाले ओटीपी की मदद से आप खुद को वेरीफाई कर सकेंगे। इसके बाद आप चाहें तो नाम, उम्र, प्रफेशन जैसे कुछ डिटेल्स भर सकते हैं, लेकिन यह भरना जरूरी नहीं है। आप कोरोना से लड़ने में मदद करने के लिए वॉलंटियर बनना चाहें तो यहीं उसके लिए भी इनरोल कर सकते हैं।
आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर आरोग्य सेतु ऐप बताएगा कि आप लो रिस्क या फिर हाई रिस्क पर होंगे तो ऐप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर विजिट करने की सलाह भी देगा।
आरोग्य सेतु ऐप पर अलग-अलग राज्यों में खास कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बनाए गए हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की लिस्ट दी गई है।
आरोग्य सेतु ऐप में आपको सेल्फ असेसमेंट टेस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है। यहां आसान सवालों के आपको जवाब देने होंगे और पता लग जाएगा कि आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है या फिर आप सुरक्षित हैं।
ऐप में यह भी बताया गया है कि यदि आप में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लक्षण जैसे लगातार बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ दिखाई दे तो आपको क्या करना चाहिए, यह सेल्फ आइसोलेशन के बारे में भी यूजर्स को जानकारी देता है।
कोरोना वायरस ट्रैकर आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, उडिया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल हैं।