पूरे देश में तीज त्योहारों को विशेष तवज्जो दी जाती है। वैसे ही प्रत्येक पांच वर्ष बाद आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव भी हमें एक पर्व समान ही महसूस होते है, हमारी ग्रामीण पृष्ट्भूमि और चुनावी मूड दोनों ही बाते हमें इसके लिए उत्साहित करती हैं। जिस कारण ये चुनाव एक त्यौहार का रूप लेता है और इसको अनोखे अंदाज में अंजाम दिया जाता है। इस वक़्त में सभी ग्राम वासियों के साथ साथ अपने घरों से विमुख दिल्ली,मुंबई और चंडीगढ़ में अपना जीवन यापन करते लोग भी उत्साहित नजर आते हैं और अपने अपने स्तर से गावं के प्रति अपना प्यार उमड़ते दिखाई देते हैं।



