प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 68 नए मामले आये हैं उत्तराखंड में अब कुल संक्रमित की संख्या 3373 हो गयी है। आज 34 लोग डिस्चार्जे हुए। आज दस मामले देहरादून, 41 उधमसिंग नगर, जबकि 7 मामले हरिद्वार और 4 माले नैनीताल जिले से मिले। इसके अलावा पौड़ी से 4,चम्पावत से 2 और नैनीताल,टिहरी गढ़वाल,उत्तरकाशी से 1-1 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आये है।
जबकि आज रहत की बात यह रही की प्रदेश में शुक्रवार को 34 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 2706 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं और उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 592 है।