कैबिनेट के 18 महत्वपूर्ण फैसले, विस सत्र में आएगा 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट

Our News, Your Views

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में 18 प्रस्ताव आए सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया वहीं अब उम्र कैद की सजा वाले कैदी की माफी कर उसे कभी भी छोड़ा जा सकेगा।

धामी सरकार की बैठक में आज बड़ा फैसला अनुपूरक बजट को लेकर किया गया, कैबिनेट ने करीब 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार में फीस का बजट 1350 से बढ़ाकर 1850 करोड़ रुपये भी किया गया। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दी है। पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी। इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा एक राहत की बात ये है कि पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकेगा।

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय:

आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए प्रतिपूर्ति राशि 1393 रुपये से बढ़ाकर 1850 रुपये की गई।

4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को स्वीकृति

सांग नदी बांध परियोजना के लिए पुनर्वास नीति पर मुहर

लीसा उठान स्टांप ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ बनेंगी ग्रीन बिल्डिंग

आइएसबीटी समेत रोडवेज वर्कशॉप की लीज की जमीन परिवहन निगम को देंगे, ताकि निगम को ऋण मिल सके।

उम्र कैद की सजा पुरुष व महिला के लिए समान की। महिला के समान 14 वर्ष और पैरोल सहित 16 वर्ष रहेगी उम्र कैद। 15 अगस्त, 26 जनवरी ही नहीं, कभी भी माफी।

 


Our News, Your Views