शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के 19 शिक्षक सम्मानित, मुख्यमंत्री धामी ने दोगुनी की शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि

Our News, Your Views

आज शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के 19 शिक्षकों को वर्ष 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सीएम ने ‘शैलेश मटियानी’ पुरस्कार की धनराशि दोगुनी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले ‘शैलेश मटियानी’ पुरस्कार की धनराशि 10 हजार थी। जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गौर हो कि उत्तराखंड सरकार प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ से सम्मानित करती है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर 19 शिक्षकों को सम्मानित किया है। आपको बता दें कि वर्ष 2023 में भी उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 17 शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया था।


Our News, Your Views