हेमकुंड साहिब में हिमखंड टूटने से 6 लोग फंसे, 5 को सुरक्षित निकाला गया, लापता महिला श्रद्धालु का शव बरामद

Spread the love

उत्तराखंड में फिर एक बार रविवार शाम को ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन हुआ है। हिमस्खलन की वजह से हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे यात्री फंस गए थे।जिनमें से पांच को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया था। एक महिला श्रद्धालु लापता थी। महिला की तलाश में आज फिर बचाव अभियान चलाया गया। सुबह करीब साढ़े बजे एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद कर लिया है। यात्रा अभी रोकी गई है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह बताते हैं कि हेमकुंड का रास्ता सुचारू कर दिया गया है।

हादसा गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब से करीब एक किलोमीटर दूर अटला कोटी के निकट हुआ। रविवार को अंतिम जत्थे में शामिल छह तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब से समय पर निकल गए थे, लेकिन अधिक थकान होने के कारण शाम 6 बजे अटलाकुड़ी तक ही पहुंच पाए। जिस वक्त तीर्थयात्री ग्लेशियर प्वाइंट से गुजर रहे थे, अचानक बर्फ खिसककर मार्ग पर आ गई। जिससे तीर्थयात्री बर्फ के बीच में फंस गए।

एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पांच तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाल लिया। जबकि एक महिला यात्री का शव बरामद कर लिया गया है। खोजबीन में रेस्क्यू की कमान आईटीबीपी ने संभाली थी। एनडीआरएफ के 20 जवान भी रेस्क्यू के लिए गोविंदघाट से मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। अटलाकोटी में पैदल रास्ता भी सुचारू कर दिया गया है। यह रास्ता हिमखंड टूटने के साथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड का रास्ता सुचारू कर दिया गया है। हालांकि यात्रा अभी रोकी गई है।


Spread the love