उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के निकट हुआ हादसा, यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, सात की मौत

Spread the love

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बुरी ख़बर है। उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के निकट एक बड़ा हादसा हुआ है। ख़बरों के अनुसार गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिरी है। बताया जा रहा है कि 33 तीर्थ यात्री सवार थे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1693234286353363311

मिल रही जानकारी के अनुसार बस संख्या uk 07 8585 जो 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

मृतकों की सूची

नाम – उम्र – पता

मीनाबेन उपाध्याय -51 वर्ष – देवरान नगर भावनगर गुजरात

गणपतराय मेहता – 61 वर्ष – भावनगर गुजरात

दक्षा मेहता – 67 – भावनगर गुजरात

राजेश भाई मैर – 40 वर्ष – अलंरा भावनगर गुजरात

अनिरुद्ध भाई जोशी – 35 वर्ष – तलाजा भावनगर गुजरात

गीगा भाई – 40 वर्ष – ग्राम पादरी घूमर भावनगर गुजरात

करनजीत – 29 वर्ष – पालीताना भावनगर गुजरात

एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने तक 19 घायल तीर्थ यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला जा चुका था। करीब पौने पांच बजे एसडीआरएफ की टीम संसाधनों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू में कुछ तेजी आई। रेस्क्यू टीम को खाई में उतरने के लिए रस्सियों का सहारा भी लेना पड़ा।

अपडेट—


Spread the love