मंगलवार देर रात उत्तराखंड शासन में 10 अधिकारियों के अधिकार में बदलाव किया गया है। जिसमे शासन ने छह आईएएस, तीन पीसीएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल हुआ है। अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। जबकि पीसीएस निधि यादव को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।
देखिये लिस्ट–