नेपाल भारत मैत्री सेवा बस नदी में फंसी, 53 यात्री थे सवार, सकुशल किया गया रेस्क्यू

Our News, Your Views

भारी बरसात के बीच आज उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नेपालगंज से हरिद्वार आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस सवेरे चिड़ियापुर के पास कोटावाली नदी को पार करते हुए फंस गई। बस में कई लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

आज सवेरे 53 लोगों से सवार बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण सवारियों से लदी बस बीच नदी में ही फंस गयी। बस नदी में तकरीबन आधा फंस गयी थी, चारों तरफ पानी ही पानी के नज़र आने से यात्री घबरा गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।

 


Our News, Your Views