गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक, कुपोषण समाप्त करने का लिया संकल्प

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज टिहरी के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत किसानों से 100 प्रतिशत दलहन, तिलहन और मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नाफेड खरीदेगा।

वहीँ उन्होंने कहा कि लाख उत्पादन को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, जिससे लाख उत्पादन से जुड़े किसानों को लाभ होगा। शाह ने सहकारिता, कुपोषण, स्कूली बच्चों की पढ़ाई बीच में छोड़ने की दर जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से लेने और सभी सदस्य राज्यों से इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बच्चों में कुपोषण समाप्त करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस समस्या को पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और अनेक केंद्रीय और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Spread the love