Weather Update: उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले चार दिन ऐसा रहेगा आपके जिले का हाल, जानें

Spread the love

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चल रही सर्द हवाओं ने कंपकंपी और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी 22 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इससे 24 से 26 दिसंबर के बीच बारिश-बर्फबारी होने से तापमान बढ़ भी सकता है। आइए जानते है किस जिले में कैसा रहेगा मौसम…

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने की आशंका जताई है। जिससे परेशानी बढ़ सकती है। वहीं 22-23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश-बर्फबारी होने का भी अनुमान लगाया जताया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार है।

बताया जा रहा है कि 22 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 दिसंबर को हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। कुछ पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आएगी। पारा गिरने के साथ ही कोहरे की दस्तक से ठंड में इजाफा होगा।

 


Spread the love