गन्दा है पर धंधा है ये-बॉलीवुड

Spread the love

यूँ तो बॉलीवुड में हमेशा से ही कहा जाता है की यहाँ वर्चस्व की लड़ाई में कई बेहतरीन अभिनेताओं के करियर को बर्बाद कर दिया जाता है, ताज़ा मामला अभी हाल ही में हुई सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। सुशांत के फैन और फिल्म इंड्रस्टी की कई जानी मानी हस्तियों सहित नेता, अभिनेता अब अपने बयानों से बॉलीवुड पर अपनी बात रखते नज़र आने लगे हैं।

इसी कड़ी में अब ऑस्कर अवार्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक “गैंग” के सक्रिय होने का आरोप लगाया है उनका कहना है की एक गैंग उनके खिलाफ अफ़वाह फैला रहा है और उन्हें बॉलीवुड इंड्रस्टी में काम नहीं करने दे रहा है। बताते चलें की एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म “दिल बेचारा” का भी म्यूजिक कंपोज किया है। वही अब ऑस्कर अवार्ड  विनिंग साउंड डिज़ाइनर रेसुल पूकुट्टी ने भी आरोप लगाया की ऑस्कर मिलने के बाद से उन्हें हिंदी फिल्म इंड्रस्टी में काम नहीं मिल रहा है।

एआर रहमान एक रेडियो कार्यक्रम कि में बातचीत में कहते हैं की “मै अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता लेकिन कोई गैंग है जो ग़लतफ़हमी के चलते गलत ख़बरें फैला रहा है”
वे कहते हैं की दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने मुझसे कहा की “सर न जाने कितने लोगों ने मुझसे कहा की एआर रहमान के पास मत जाइये और उन्होंने मुझे कहानियां पर कहानियाँ सुनाई। मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया।
रहमान की गैंग वाली बात के बाद शेखर कपूर ट्वीट करते हुए कहते हैं की “तुम्हें अपनी प्रॉब्लम पता है रहमान ? तुमने ऑस्कर जीत लिया। बॉलीवुड में इसे मौत को गले लगाना कहते है। इसका मतलब तुम्हारे पास इतना टैलेंट है की बॉलीवुड उसे संभाल नहीं सकता “
 
वहीँ शेखर कपूर के ट्ववीट के बाद अब एक और ऑस्कर अवार्ड विनर साउंड डिजायनर रेसुल पूकुट्टी  ने आरोप लगाया है की ऑस्कर मिलने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंड्रस्टी में काम नहीं  रहा है।
  रेसुल पूकुट्टी शेखर कपूर के ट्वीट के बाद कहते हैं की –
“डिअर शेखर इस बारे में मुझसे पूछिए “मै तो ब्रेक डाउन की कगार पर था मुझे हिंदी फिल्म इंड्रस्टी में कोई काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे ऑस्कर जीतने के बाद पकड़ कर रखा। बहुत से प्रोडक्शन हाउस है जिन्होंने मुझसे कहा की उन्हें मेरी जरुरत नहीं है लेकिन मै फिर भी अपनी इंड्रस्टी से प्यार करता हूँ”
वहीँ रहमान कहते हैं की “मैंने मुकेश छाबरा की बातें सुनी और सोचा की ठीक है अब समझ गया हूँ की मुझे काम कयोँ नहीं मिल रहा और अच्छी फिलोमे  क्यों नहीं आ रही। मैमै डार्क  फिल्मे करता हूँ क्यूंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है और बिना सोचे समझे वो मेरा नुक्सान कर रहे हैं। 
 
इसके बात रहमान कहते हैं “लोग चाहते हैं की मै उनके साथ काम करूँ लेकिन साथ ही वो लोग भी हैं जो नहीं चाहते की मुझे काम मिले। लेकिन ठीक है मै  तकदीर में विश्वास करता हूँ और मै मानता हूँ की सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिये आता है। इसलिए मै अपनीं फिल्मे कर रहा हूँ। लेकिन आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है। 

Spread the love

One thought on “गन्दा है पर धंधा है ये-बॉलीवुड

  1. Pingback: KC9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *