UKPSC Calendar 2024 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा।
पीसीएस मेन्स 16 नवंबर 2024 से होंगे। पुलिस सब इंस्पेक्टर व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024 भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट मई 2024 से होंगे। एसआई व गुल्मनायक पद के लिए मुख्य परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2024 से होंगे। इसके अलावा अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 का आयोजन (शॉर्टहैंड, टाइपिंग आदि) अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे। आरओ एआरओ एग्जाम 26 से 27 अक्टूबर (मुख्य परीक्षा) को होंगे।
UKPSC Calendar : यहां देखें यूकेपीएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर—
विभाग का नाम परीक्षा का नाम / पदनाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि
उच्च शिक्षा विभाग- प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समहू-ग) परीक्षा-2023 27 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07 से 08 मई 2024 (मुख्य परीक्षा)
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग – औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 19 मई, 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
गृह विभाग- प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 26 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023 27 जून, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कार्मिक विभाग – उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-202407 जुर्लाइ, 2024 (प्रारम्भिक परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक / सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशख) परीक्षा-2023 31 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ (मुख्य परीक्षा)
माध्यमिक शिक्षा विभाग- प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३० का०/रा० बा०इ0का0 सीमित विभागीय परीक्षा-2024 29 सितम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
विभिन्न विभाग- अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 06 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद – सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 26 से 27 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन / लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा-2024′ माह अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ
कार्मिक विभाग उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024 16,17,18 एवं 19 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
गृह विभाग ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 22 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
पुलिस विभाग/गृह विभाग उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 मई, 2024 से प्रारम्भ (शारीरिक परीक्षा)
15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक/गलुमनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा) 29 दिसम्बर, 2024 (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद हेतु मुख्य परीक्षा)
पुलिस दूरसंचार विभाग पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 18 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)