उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बुरी खबर आ रही है, यहाँ बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में करीब 10 से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है। मिल रही खबरों के अनुसार वाहन में कुल 26 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है
बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रैतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया, विभिन्न मीडिया स्रोत के अनुसार करीब 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। और 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं। अभी तक 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भिजवाया गया था, जिनमें से 2 घायलों की मौत हो गई। वहीं 9 घायलों का रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रथमद्रष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Uttarakhand: Seven injured in Rudraprayag accident airlifted to AIIMS Rishikesh
Read @ANI Story | https://t.co/lWnB3iX7Pv#Uttarakhand #Rudrayprayag #accident pic.twitter.com/UQ6T8FYKtl
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
Rudraprayag Tempo Traveller accident: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has ordered the District Magistrate Rudraprayag to investigate the incident. On the instructions of the Chief Minister, the seriously injured passengers have been airlifted to AIIMS Rishikesh:… pic.twitter.com/tUHBLVEfft
— ANI (@ANI) June 15, 2024
बता दें की इसी माह की 12 तारीख को उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई थी जिसमे तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे। गनीमत रही की बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई थी, जिससे अन्य लोगों की जान बच गई। वहीं 9 जून को नैनीताल जिले के बेतालघाट में रात में पिकअप वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। जिनका सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।