फिर बजी चुनावी रणभेरी, मंगलौर और बद्रीनाथ के उपचुनाव का सज गया मैदान

Spread the love

प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है, दोनों धुर विरोधी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने हैं, और इस बार मुकाबला होगा बद्रीनाथ और मंगलौर  की विधान सभा सीटों के उपचुनाव में। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने उमीदवारों का एलान कर दिया है। वहीँ भाजपा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के मामले में ही नहीं बल्कि प्रबंधन और प्रचार के लिए टीम घोषित करने में भी, कांग्रेस से एक कदम आगे चल रही है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

कांग्रेस ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला व मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा ने बदरीनाथ सीट पर विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है तो करतार सिंह भड़ाना मंगलौर विस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी 20 जून को नामांकन करेंगे। उनके चुनाव के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को विधानसभा का पालक बनाया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हाथों में चुनाव प्रबंधन की कमान है। उनके नामांकन में सीएम, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत गढ़वाल क्षेत्र के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मंगलौर विस सीट से नामांकन भरेंगे। मुख्यमंत्री पहले उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंगलौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने नामांकन वाले दिन होने वाली जनसभा और रोड-शो की रणनीति पर मंथन किया गया।


Spread the love