T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बड़े अंतर से होगा हराना

Spread the love

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर 8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह मात दी है. इसी के साथ सुपर-8 ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग बेहद रोमांचक हो गई है। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, क्योंकि अब कंगारुओं को हर हाल में 24 जून को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत को हराना ही होगा।

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की हार के पीछे कुछ अहम कारण रहे। इसमें सबसे बड़ा कारण उसके बैटिंग लाइन का फ्लॉप होना रहा। जिसके जवाब में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 21 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए। हेड जीरो पर आउट हो गए. जबकि वॉर्नर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी उसे अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। यह उसकी हार का अहम कारण रहा। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्शन 12 रन और मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनिंग जोड़ी के बाद मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा। ग्लेन मैक्सवेल को छोड़कर कोई भी नहीं चला। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए तूफानी ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 118 रन की शानदार साझेदारी हुई। गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। इब्राहिम जादरान ने छह चौके की मदद से 48 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में अनुभवी मीडियम पेसर गुलबदीन नईब ने अपने करियर के बेस्ट बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट लिए। नवील-उल-हक ने भी इतने ही रन दिए, लेकिन उनके खाते में तीन सफलताएं आईं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया- ICC @ICC

क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी हो। ऑस्ट्रेलिया की इस हार के साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, क्योंकि अब कंगारुओं को हर हाल में 24 जून को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत को हराना ही होगा। अफगानिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश से है। ये टीमें सुपर 8 के ग्रुप 1 में है. इस ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी।


Spread the love