मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक आज देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकेगी। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। राज्य के बाकी 10 जिलों में भी रेन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज बदरा के जमकर बरसने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने कहा है कि बादलों की गर्जना और वर्षा के तीव्र दौर से संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। भूस्खलन से सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं। संपत्ति को नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट भी दिया है कि पिघलने वाली बर्फ पर बारिश गिरने से नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इससे फलस्वरूप भूमि कटान, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। यूं तो मौसम विभाग ने तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं जिनमे मुख्यतः टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।