पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने आज दूसरे दिन पहला पदक जीतकर अपना खाता खोल लिया है, 22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत का पहला पदक जीत लिया है। उन्होंने शूटिंग में भारत को पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।
मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। मनु शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। उनसे पहले ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले चारों शूटर पुरुष थे, जिनके नाम राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग रहे। इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग में 12 साल का सूखा भी खत्म किया है। मनु भाकर का यह दूसरा ओलिंपिक है। इससे पहले वे टोक्यो ओलंपिक में खेली थीं।
Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10 metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is proud of Manu Bhaker. Her…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2024
मनु भाकर ने जैसे ही मेडल पर निशाना लगाया पूरा देश ख़ुशी से झूम उठा, निशानेबाज मनु भाकर को चारों ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी।