सरनोल सुतड़ी-सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्रीय लोगों ने भेंट कर सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने तथा राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम किए जाने से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज सरनौल का नाम अमर शहीद वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम पर रखे जाने तथा सुतडी सरुताल ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावना के दृष्टिगत इसे पर्यटक स्थल बनाए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

बता दें कि उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत प्राकृतिक सुंदरता से लवरेज पर्यटक स्थल सरुताल आज भी पर्यटकों की नजरों से ओझल है। सरूताल हिमालय का एक रमणीय ट्रेक है। गोविंद वन्यजीव विहार में 3,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, चोटियों से घिरी बुग्यालों के बीच सरूताल झील है। सरूताल से स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काली चोटी सहित अन्य बर्फीली पर्वत श्रृंखलाओं के दीदार होते हैं। इससे पहले जिले में चाईशील बुग्याल, हर की दून, दयारा बुग्याल व देवक्यारा को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित जा चुका है। अब सिनला पास और उत्तरकाशी के सरूताल बुग्याल को भी पर्यटन विभाग ने ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व पर्यटन विभाग सितंबर में आधिकारिक तौर पर विधिवत ट्रेक ऑफ द ईयर-2024 का शुभारंभ करेंगे। पर्यटन विभाग दो सितंबर से 30 नवंबर तक इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां संचालित कराएगा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

इस अवसर पर जगमोहन सिंह राणा, बलवीर सिंह राणा, सरदार रावत ,तरवीन राणा, अवतार रावत , धनवीर रावत, राजेंद्र सेमवाल, जबर सिंह चौहान, सोबेंद्र सिंह चौहान, कमला जुड़ियाल आदि उपस्थित थे।


Our News, Your Views