पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकना पड़ेगा, आज से पांच दिन तक बंद रहेगा पोर्टल, पहले का अपॉइंटमेंट भी होगा रीशेड्यूल

Spread the love

अगर आप पासपोर्ट बनाने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, देशभर में पासपोर्ट सर्विसेज 5 दिन के लिए बंद रहेंगी और पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को भी रीशेड्यूल किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में कहा गया है कि तकनीकी रखरखाव के कारण पोर्टल बंद रहेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, पोर्टल नागरिकों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया, आईएसपी, डाक विभाग और पुलिस अधिकारियों सहित सभी एजेंसियों के लिए भी अनुपलब्ध रहेगा।

देशभर में पासपोर्ट सर्विसेज 5 दिन के लिए बंद रहेंगी। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी। डिपार्टमेंट ने बताया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा। 

चित्र साभार – सोशल मीडिया

अगर आप नए पासपोर्ट के लिए पहले से ही अप्लाई कर चुके हैं और उसके लिए आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की कोई डेट मिली है, तो वह भी कैंसिल करके आगे बढ़ा दी जाएगी। ऐसे लोग जिनके पास पहले से ही 30 अगस्त 2024 की अपॉइंटमेंट है, उनकी अपॉइंटमेंट को रि-शेड्यूल किया जाएगा। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी में बताया कि इन पांच दिनों में नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DOP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम अवेलेबल नहीं होगा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने के लिए हमारे पास पहले से ही योजनाएं होती हैं। पब्लिक सेट्रिंक सर्विस (जैसे पासपोर्ट सेवा केंद्र) के लिए मेंटेनेंस एक्टिविटी हमेशा पहले से ही तय होती है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। इसलिए अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करना कोई चुनौती नहीं होगी।”


Spread the love