“देशभर में धूमधाम से मनी विजयदशमी: उत्तराखंड में रावण दहन और भव्य दशहरा मेलों की रही धूम, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं”

Our News, Your Views

विजयादशमी का पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। असत्य पर सत्य की जीत के इस पावन पर्व पर देश के हर कोने में रावण दहन के कार्यक्रम हुए। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड में भी विजयदशमी की रौनक देखते ही बनी। प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भव्य दशहरा मेलों का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा सहित विभिन्न शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने दशहरा मेलों का खूब आनंद लिया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

देहरादून में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन, सीएम धामी ने की शिरकत—

राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव की धूम रही। यहां 65 फीट ऊंचे रावण के साथ-साथ 60 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 55 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन से पहले प्रतीकात्मक रूप से लंका को जलाया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर सभी को बधाई दी और कहा कि यह पर्व हमें सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, जीत हमेशा सत्य और धर्म की होती है। कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

मसूरी में भव्य झांकियों के साथ मनाया गया दशहरा—

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सनातन धर्म मंदिर समिति मसूरी के नेतृत्व में देवी-देवताओं की वेशभूषा में सजे कलाकारों की दर्जनों झांकियां सड़कों पर निकाली गईं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के सिल्वर्टन ग्राउंड में आयोजित दशहरे मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए।

लक्सर में 40 फीट के रावण का दहन, मेले में उमड़ी भीड़—

लक्सर में सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी के द्वारा दशहरे का भव्य आयोजन किया गया। यहां शाम को 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। रावण दहन के बाद मेले का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे, और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई थी।

रामनगर में रावण-कुंभकर्ण के 65 फीट ऊंचे पुतलों का दहन—

नैनीताल जिले के रामनगर में दशहरे की धूम रही। एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में राम-रावण युद्ध का मंचन किया गया, जिसे हजारों दर्शकों ने देखा। इसके बाद 65 फीट ऊंचे रावण और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन के बाद राम की विजय यात्रा पूरे नगर में बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। प्रशासन ने मेले की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे।

मुख्यमंत्री धामी ने की जनता से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श अपनाने की अपील—

विजयदशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें केवल रावण का दहन नहीं करना है, बल्कि अपने भीतर की बुराइयों को भी खत्म करना है। मुख्यमंत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने की अपील की और कहा कि यदि हम न्याय और धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो विजय सदैव सत्य की ही होगी।

राज्यभर में उमड़ा दशहरे का उल्लास—

राज्य के विभिन्न हिस्सों में विजयदशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक, हर जगह रावण दहन के कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी समेत तमाम स्थानों पर दशहरा मेलों का आयोजन हुआ, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने मेले का भरपूर आनंद लिया। पुलिस और प्रशासन ने सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए, जिससे लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद उठा सके।

इस तरह देवभूमि उत्तराखंड ने भी विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। रावण दहन और रामलीला मंचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः सत्य और धर्म की ही विजय होती है। इस पर्व ने समाज को सत्य, नैतिकता और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।


Our News, Your Views