देहरादून/ दीपावली के मौके पर शहर और ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा निगम ने विशेष तैयारी की है। निगम ने शहर के ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों की जांच के साथ पुराने फ्यूज और लाइनें बदलने का कार्य पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त, पेड़ों की टहनियों की छंटाई भी की गई है ताकि विद्युत लाइनों में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। साथ ही, निगम ने फील्ड स्टाफ को 24 घंटे उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नगर, राहुल जैन ने बताया कि दीपावली पर बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के सभी सब-स्टेशनों पर अतिरिक्त कार्मिक तैनात किए गए हैं। निगम ने सभी उपकरणों और ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग पहले ही पूरी कर ली है ताकि फाल्ट की समस्या से बचा जा सके। निगम का दावा है कि उपभोक्ताओं को इस दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।
फॉल्ट आने पर उपभोक्ता निगम के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं। निगम का दावा है कि शिकायत मिलते ही उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस दौरान ऊर्जा निगम ने कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है, जहां से यूपीसीएल के अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी इंजीनियर मयूर देव और अधिशासी अभियंता को नियुक्त किया गया है, जो विशेष रूप से पीक आवर्स में विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी अधिकारियों को दिवाली के दिन हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान उद्योगों के बंद रहने से बिजली की खपत में कमी रहती है, जिससे निगम के पास सरप्लस बिजली होती है। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि कहीं बिजली गुल हो, तो वे तुरंत 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं।