देहरादून / संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र देहरादून ने भव्य पदयात्रा का आयोजन किया। “हमारा संविधान, हमारा गौरव” के उद्घोष के साथ यह यात्रा पेवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल तक पहुंची और वहां से वापस पेवेलियन ग्राउंड पर समाप्त हुई।
पदयात्रा में उत्तराखंड की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास, सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग शक्ति सिंह, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुनेना रावत, जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डॉ. योगेश कुमार, उत्तराखंड डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर रिटायर्ड मेजर ललित सामंत, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह समेत कई शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
घंटाघर पर मंत्री रेखा आर्य और विधायक खजान दास ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा, “संविधान दिवस भारतीय संविधान को अपनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2015 से संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
विधायक खजान दास ने भारतीय संविधान की स्थायी प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में इसके योगदान पर चर्चा की।
इस पदयात्रा में सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, उत्तराखंड डिफेंस अकादमी और देहरादून के विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम ने संविधान की महत्ता और लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।