केदारनाथ विस की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प

Our News, Your Views

केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और अन्य वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

श्रोत – डिजिटल मीडिया

आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इस बार उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को 5,626 मतों के अंतर से हराया। आशा नौटियाल को कुल 23,818 मत मिले, जो इस क्षेत्र में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शैलारानी रावत ने 7,544 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

महिला नेतृत्व में केदारनाथ का इतिहास—

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास महिलाओं के मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है। राज्य गठन के बाद हुए छह विधानसभा चुनावों में से पांच बार महिलाओं ने जीत दर्ज की है। यह परंपरा एक बार फिर आशा नौटियाल ने कायम रखी है।

विकास कार्यों को प्राथमिकता—

शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में आशा नौटियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उपचुनाव से पहले घोषित करोड़ों रुपये की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं केदारनाथ की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी।”

उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने उन्हें जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, वह उसके लिए आभार व्यक्त करती हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी यात्रा सीजन को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर जोर—

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आशा नौटियाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव और कार्यक्षमता से विधानसभा सदन को लाभ होगा। उन्होंने कहा, “महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ने से उनके अधिकारों पर चर्चा और समाधान की संभावना बढ़ेगी। आशा नौटियाल ने न केवल अपने क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी ली है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

आशा नौटियाल ने कहा कि वह केदारनाथ की हर समस्या को सुलझाने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर काम करेंगी। उनका मुख्य लक्ष्य क्षेत्र को बेहतर बुनियादी ढांचा, सुगम यात्री सुविधाएं और सामाजिक विकास प्रदान करना है।

जनता का आभार—

अपने संबोधन में आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ की देवतुल्य जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसके लिए आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने कहा, “अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कदम उठाऊं और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूं।”


Our News, Your Views