नैनीताल हाईकोर्ट को लंबे समय बाद स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जी नरेंद्र को नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम की सिफारिश के बाद लिया गया। जस्टिस नरेंद्र की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना सोमवार को विधि मंत्रालय द्वारा जारी की गई।

