देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास जंगल से निकलकर एक विशाल हाथी सड़क पर आ गया। यह घटना शाम करीब 4 बजे की है। हाथी को देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया और ट्रैफिक रोक दिया गया। हालांकि, गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर सड़क पर घूमने के बाद वापस जंगल में चला गया।
टोल प्लाजा क्षेत्र में हाथी का लगातार दिखना—
लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हाथी कॉरिडोर होने के कारण अक्सर इस क्षेत्र में हाथी दिखाई देते हैं। टोल प्लाजा के कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि हाथी कई बार टोल प्लाजा के पास से सड़क पार करता है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। वन विभाग को घटना की सूचना दी गई, लेकिन हाथी के जंगल में लौट जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जंगल में हुई दर्दनाक घटना—
इस बीच, अपर जौलीग्रांट के वार्ड-5 में जंगल से घास और लकड़ी लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। इससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। वहीं, माजरी ग्रांट के आबादी क्षेत्रों में भी हाथी की आवाजाही बढ़ने की खबरें सामने आई हैं। सीसीटीवी फुटेज में हाथी की गतिविधियां कैद हो चुकी हैं।
राहगीरों के लिए वन विभाग की अपील—
लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा था, लेकिन तब तक हाथी जंगल में लौट चुका था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क पर हाथी दिखाई देने पर घबराने की बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं—
इस मार्ग पर हाथियों का आना कोई नई बात नहीं है। टोल प्लाजा के पास अक्सर हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। हालांकि, बुधवार की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ।
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर जंगल से सटे क्षेत्रों में रहने वालों को।