उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज, कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। इस बदलाव का असर मैदान से पहाड़ तक देखने को मिलेगा।

FILE PHOTO (SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना—
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

PHOTO – OM JOSHI

तापमान में आएगी गिरावट—
सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा, जिससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि मुक्तेश्वर में यह सामान्य से नौ डिग्री अधिक 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

FILE PHOTO (SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

पश्चिमी विक्षोभ का असर—
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तराखंड में मौसम बदलेगा। यदि विक्षोभ शक्तिशाली रहा तो मध्यम बारिश हो सकती है, अन्यथा हल्की बूंदाबांदी तक ही सीमित रह जाएगी। इससे पहले उठा पश्चिमी विक्षोभ बिना बारिश के ही गुजर गया था।

FILE PHOTO (SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

फरवरी के दूसरे सप्ताह में कम होगी बारिश—
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह में बारिश की संभावना कम है। ऐसे में मैदान से पहाड़ तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। फिलहाल, मंगलवार और बुधवार को गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई गई है।

प्रदेश के मौसम में बदलाव के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां तेज गर्जना और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।


Our News, Your Views