उत्तराखंड में बर्फबारी का जादू: पहाड़ों पर सफेद चादर, सैलानियों में उत्साह

Our News, Your Views

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। चकराता, औली, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं और गिरती बर्फ के बीच सैलानियों का रोमांच बढ़ गया है, वहीं स्थानीय लोग भी इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं।

PHOTO – OM JOSHI

शनिवार सुबह से ही प्रदेश में बादलों ने डेरा डाल दिया था, जिसके बाद दोपहर होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। चकराता के लोखंडी, औली, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी ने माहौल को और भी शानदार बना दिया। पर्यटन स्थल औली में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोग बर्फ के गोलों से खेलते और स्कीइंग का आनंद लेते नजर आए। होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे, क्योंकि लंबे समय बाद भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, अलाव का सहारा—
देहरादून, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। ठंडी हवाओं ने लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों में लपेट दिया है। नई टिहरी में कोहरा छाया रहा, जिससे बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित—
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि 16 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी होगी, और अब वही सच होता दिख रहा है। अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 19 और 20 फरवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

किसानों की उम्मीदें हुईं पूरी—
लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने से किसान चिंतित थे, लेकिन इस बदलाव ने उनकी उम्मीदें जगा दी हैं। बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे फसलों को फायदा मिलेगा।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

सैलानियों का बढ़ा रोमांच—
पर्यटकों के लिए यह समय किसी जन्नत से कम नहीं है। औली में चियर लिफ्ट के जरिए बर्फीले पहाड़ों का नजारा देखने वालों की भीड़ लगी हुई है। केदारनाथ, हेमकुंड और बदरीनाथ की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं, जो धार्मिक यात्रियों के लिए भी एक विशेष आकर्षण बना हुआ है।

बर्फबारी के इस जादू को देखने और इसका लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में सैलानियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अगर आप भी बर्फीली वादियों का मजा लेना चाहते हैं, तो यही सही समय है उत्तराखंड आने का!


Our News, Your Views