काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत, 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Our News, Your Views

काशीपुर/ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काशीपुर में भव्य रोड शो के साथ नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा, मालाओं और पुष्पगुच्छों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 48.61 करोड़ की लागत से 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 61.95 करोड़ की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कुल मिलाकर 110.56 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को हरी झंडी दी गई।

Source Courtesy – Digital Media

महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं—

मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • के.वी.आर अस्पताल से धनौरी और बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण, भूमिगत विद्युतिकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य।
  • नगर निगम काशीपुर के परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
  • नवीन 17 वार्डों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, जिसमें सड़क, नाला, विद्युत और पार्क निर्माण कार्य शामिल हैं।
  • राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल के स्थान पर मुख्य बाजार मार्ग का चौड़ीकरण और पार्किंग युक्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
  • काशीपुर में गौशाला निर्माण, सर्किट हाउस निर्माण और स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण की योजना।
  • गिरिताल सरोवर के पर्यटन विकास के लिए साइकिल व पैदल ट्रैक, नौकायन, सजावटी विद्युतिकरण और सरोवर सौंदर्यीकरण कार्य।
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को राज्य स्तरीय मॉड कन्या इंटरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित करने की घोषणा।
Source Courtesy – Digital Media

ट्रिपल इंजन सरकार से विकास को मिलेगी गति—

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर क्षेत्र को तीन गुना गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 111 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास इस बात का प्रमाण है कि सरकार नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। राज्य के शहरों और सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसखंड कॉरिडोर के तहत काशीपुर के चौती मंदिर को शामिल किया गया है और क्षेत्र के अन्य प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण के प्रयास जारी हैं।

Source Courtesy – Digital Media

काशीपुर में बुनियादी ढांचे और रोजगार के नए अवसर—

मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • अमृत योजना के तहत 37.50 करोड़ की लागत से 18 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया गया।
  • 14.29 करोड़ की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया गया।
  • औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 1100 करोड़ की लागत से औद्योगिक हब परियोजना और 100 करोड़ की लागत से अरोमा पार्क परियोजना संचालित की जा रही है।
Source Courtesy – Digital Media

कृषि और किसानों के लिए सरकार के प्रयास—

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • ‘फार्म मशीनरी बैंक’ योजना के तहत कृषि उपकरणों की खरीद पर 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है।
  • गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और गन्ने के रेट में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
  • किसानों के लिए नहर से सिंचाई को मुफ्त किया गया है।
  • प्रदेश में 6 एरोमा वैली विकसित करने पर काम किया जा रहा है।
Source Courtesy – Digital Media

उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों पर—

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड नीति आयोग की सतत विकास रिपोर्ट में देशभर में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बेरोजगारी दर में 4.4% की कमी आई है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और दंगारोधी एवं धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया गया है और सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है और जनता का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो यह लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा।

Source Courtesy – Digital Media

अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास—

  • नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना – 14.29 करोड़
  • नगर निगम सीमांतरगत 117 निर्माण कार्य – 18.60 करोड़
  • वार्ड नंबर 40 में ढेला नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य – 4.89 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महुआखेड़ा गंज आवासीय परियोजना – 5.78 करोड़
  • राज्य योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़क निर्माण एवं पुनर्निर्माण परियोजनाएं – 10 करोड़ से अधिक
  • हाइटेक पिंक शौचालय निर्माण – 22 लाख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां वितरित कीं और 1.95 करोड़ रुपये की राशि का चेक महापौर को सौंपा। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और दीपक बाली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगें रखीं।

इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।


Our News, Your Views