टिहरी में बड़ा सड़क हादसा: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल
– ‘The Mountain Stories’ विशेष रिपोर्ट | टिहरी गढ़वाल
टिहरी/ उत्तराखंड में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच टिहरी जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य यात्री घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था और उसमें चालक, क्लीनर सहित कुल 19 लोग सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य 16 घायलों का इलाज नरेंद्र नगर स्थित जिला सुमन चिकित्सालय में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जिलाधिकारी टिहरी के अनुसार, ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया। 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को मौके से निकाला गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, दिए तत्काल राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जाए, ताकि किसी भी पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके।
सावधानी और सुरक्षा पर उठे सवाल
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब कांवड़ यात्रा पूरे उत्तर भारत में चरम पर है और लाखों श्रद्धालु पैदल अथवा वाहनों के माध्यम से विभिन्न शिवधामों की ओर बढ़ रहे हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर प्रशासनिक सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
प्रशासन ने सभी यात्रा मार्गों पर वाहनों की नियमित जांच, अधिक भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए इमरजेंसी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा है।