त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की बड़ी तैयारी: सभी ब्लॉकों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त
देहरादून, 10 जुलाई — उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ब्लॉक प्रमुख के पदों पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने रणनीति के तहत राज्यभर के प्रत्येक ब्लॉक के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जो चुनावी अभियान की कमान संभालेंगे और समर्थित प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाएंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ये पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने, चुनावी प्रबंधन, रणनीति तय करने और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
गढ़वाल मंडल: रणनीति के तहत नियुक्तियां
उत्तरकाशी जिले के नौगांव में डॉ. विजय बडोनी, पुरोला में सत्ये सिंह राणा, मोरी में नारायण सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह चमोली जिले में दसौली के लिए राजकुमार पुरोहित, पोखरी में हरक सिंह नेगी, नंदा नगर में समीर मिश्रा, कर्णप्रयाग में विक्रम भंडारी और गैरसैंण में कृष्ण मणि थपलियाल को प्रभारी बनाया गया है।
रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि के लिए रमेश गड़िया, ऊखीमठ में वाचस्पति सेमवाल, जखोली में रमेश मैखुरी को जिम्मेदारी दी गई है। टिहरी जिले के भिलंगना में अतर सिंह तोमर, देवप्रयाग में जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्रनगर में रविंद्र राणा और चंबा में दिनेश धने चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं।
देहरादून जिले में कालसी के लिए दिगंबर नेगी, चकराता के लिए भुवन विक्रम डबराल, विकासनगर के लिए यशपाल नेगी, रायपुर में ओमवीर राघव और डोईवाला में नलिन भट्ट को जिम्मा सौंपा गया है। पौड़ी जिले में खिर्सू के लिए मीरा रतूड़ी, थलीसैंण में सुषमा रावत और यमकेश्वर में मुकेश कोली चुनावी कमान संभालेंगे।
कुमाऊं मंडल: बूथ से लेकर ब्लॉक तक तैयारी
कुमाऊं मंडल में भी भाजपा ने जिलावार चुनाव प्रभारियों की व्यापक नियुक्तियां की हैं। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के लिए धन सिंह धामी, मुनस्यारी में अशोक नबियाल, डीडीहाट में राजेंद्र सिंह रावत और गंगोलीहाट में ललित पंत को जिम्मेदारी दी गई है। बागेश्वर के कपकोट में इंद्र सिंह फरस्वाण और गरुड़ में शिव सिंह बिष्ट को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में पूरन चंद नैनवाल, भिकियासैंण में सुभाष पांडे, ताकुला में अरविंद बिष्ट और हवालबाग में गौरव पांडे को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंपावत जिले में लोहाघाट के लिए शंकर पांडे और चंपावत ब्लॉक के लिए शंकर कोरंगा को प्रभारी बनाया गया है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लिए गोपाल रावत, रामनगर के लिए गुंजन सुखीजा और भीमताल के लिए प्रदीप जनौटी को दायित्व दिया गया है। वहीं ऊधमसिंह नगर के जसपुर में सरदार मंजीत सिंह, काशीपुर में विवेक सक्सेना, गदरपुर में प्रदीप बिष्ट और सितारगंज में दान सिंह रावत को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा कांग्रेस से एक कदम आगे
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा संगठन की पकड़ मजबूत करने और आगामी पंचायत चुनावों में बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। माना जा रहा है कि भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बनाते हुए पहले ही रणनीतिक मोर्चाबंदी कर ली है। अब सभी प्रभारियों को उनके ब्लॉकों में पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, संभावित प्रत्याशियों से समन्वय बनाने और जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
पार्टी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक ब्लॉक प्रमुख पदों पर विजय हासिल कर स्थानीय निकायों में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत किया जाए।