उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जताया आभार

Our News, Your Views

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जताया आभार

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए एक पत्र में स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत दिया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू माना गया है।

उपराष्ट्रपति ने अपने पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा किया है। उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।”

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद का किया आभार प्रकट

अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को उनके सहयोग और कार्यकाल के दौरान सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद और संसद के सभी सदस्यों के प्रति भी आभार जताया। धनखड़ ने लिखा, “मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर मेरे हृदय में बना रहेगा।”

लोकतंत्र में सेवा को बताया गौरवपूर्ण अनुभव

धनखड़ ने अपने पत्र में भारत के लोकतंत्र की मजबूती और गतिशीलता को रेखांकित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करना उनके लिए गौरव और संतोष की बात रही। उन्होंने लिखा, “मैं हमारे महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अमूल्य अनुभवों और अंतर्दृष्टि के लिए तहे दिल से आभारी हूं।”

भारत की प्रगति को बताया परिवर्तनकारी

धनखड़ ने इस अवधि को भारत के आर्थिक और सामाजिक रूपांतरण का दौर बताया। उन्होंने लिखा, “भारत की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति और अभूतपूर्व घातीय विकास को देखना और उसमें भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य और संतुष्टि की बात रही है। हमारे राष्ट्र के इतिहास के इस परिवर्तनकारी युग में सेवा करना मेरे लिए एक सच्चा सम्मान रहा है।”

संवैधानिक प्रक्रिया शुरू

धनखड़ के त्यागपत्र के बाद अब राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इसे स्वीकार किए जाने की औपचारिक घोषणा और नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं।


Our News, Your Views