उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: देहरादून सहित कई जिलों में स्कूल बंद, हाईवे और 59 सड़कें अवरुद्ध

Our News, Your Views

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: देहरादून सहित कई जिलों में स्कूल बंद, हाईवे और 59 सड़कें अवरुद्ध

देहरादून, 4 अगस्त 2025 | द माउंटेन स्टोरीज ब्यूरो
उत्तराखंड में मानसून का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। बीते रोज से राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। खासकर राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं।

5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त पूरे राज्य में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

59 सड़कें बंद, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे भी बाधित

राज्य में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यमुनोत्री हाईवे रानाचट्टी, स्यानाचट्टी और पाली गाड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया है, जबकि गंगोत्री हाईवे डबरानी के पास बाधित है। इसके अलावा तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 59 सड़कें बंद हो गई हैं।

इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों की 36 सड़कें शामिल हैं। पिथौरागढ़ जिले में सबसे अधिक 19 सड़कें बंद हैं, जिसमें धारचूला-तवाघाट मार्ग और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग भी शामिल हैं। अन्य जिलों की बात करें तो देहरादून में 5, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी में 5, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 1 और उत्तरकाशी में 11 सड़कें फिलहाल अवरुद्ध हैं।

प्रशासन की अपील: पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचें

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने जानकारी दी है कि आगामी 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मार्ग बाधित होने की आशंका है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सावधानी ही सुरक्षा

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। भारी बारिश के मद्देनज़र स्कूल बंद, सड़कें बाधित और जलभराव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।


Our News, Your Views