उत्तरकाशी धराली आपदा: सीएम धामी का हवाई निरीक्षण, पीएम मोदी ने ली अपडेट, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मौके पर रवाना

Our News, Your Views

उत्तरकाशी धराली आपदा: सीएम धामी का हवाई निरीक्षण, पीएम मोदी ने ली अपडेट, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मौके पर रवाना

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हवाई निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां और विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहकर प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करें।

पीएम मोदी की सीएम धामी से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर धराली आपदा की विस्तृत जानकारी ली। पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और हर पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने पीएम को बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस समन्वय के साथ राहत-बचाव कार्य में जुटी है, हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें आ रही हैं।

खीरगंगा नदी ने मचाई तबाही
मंगलवार को खीरगंगा नदी में आए मलबे ने गंगोत्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली गांव में भारी तबाही मचाई। मात्र आधे मिनट में आई बाढ़ ने बाजार, होटलों, होमस्टे और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि बाधित मार्गों को खोलने का काम जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा धराली रवाना
आपदा की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देर रात उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है कि जहां भी ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हों, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले पहुंचे। माहरा ने कहा, “जब अपने लोग मुसीबत में हों तब राजनीति पीछे छूट जाती है और इंसानियत सबसे पहले आती है।”

सरकार और विपक्ष दोनों सक्रिय
धराली आपदा ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। एक ओर राज्य और केंद्र सरकार राहत कार्यों में जुटी है, तो दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता भी पीड़ितों के बीच पहुंचकर सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं।


Our News, Your Views