थौलदार: सुरेंद्र सिंह भंडारी निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख, नौकरी छोड़ जनसेवा को बनाया जीवन उद्देश्य

Our News, Your Views

थौलदार: सुरेंद्र सिंह भंडारी निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख, नौकरी छोड़ जनसेवा को बनाया जीवन उद्देश्य

थौलदार ब्लॉक से सुरेंद्र सिंह भंडारी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं। भंडारी ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ग्रेड-2 के पद से त्यागपत्र देकर राजनीति में कदम रखा। उनका कहना है कि सरकारी सेवा के दौरान भी उनका झुकाव हमेशा जनहित और सामाजिक कार्यों की ओर रहा, लेकिन सीमित अधिकार क्षेत्र के कारण वे व्यापक स्तर पर लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर जनसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया।

स्थानीय जनता ने भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया और निर्विरोध जीत दिलाकर उन पर भरोसा जताया।

ब्लॉक प्रमुख की भूमिका
ब्लॉक प्रमुख पंचायत समिति का अध्यक्ष होता है, जो ब्लॉक स्तर पर विकास योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के क्रियान्वयन की देखरेख करता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और स्वच्छता जैसी योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए ब्लॉक प्रमुख का नेतृत्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही, यह पद ग्रामीण जनता और प्रशासन के बीच एक सेतु का कार्य करता है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान और योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुंच सके।

भंडारी के निर्विरोध चुने जाने से उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने अनुभव और जनसेवा की भावना से क्षेत्र में विकास की नई गति देंगे।


Our News, Your Views