रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में गोली

Our News, Your Views

रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में गोली

रुड़की (हरिद्वार) — रविवार देर रात रुड़की के सालियर-पनियाला मार्ग पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।

“Curtsy & credit: Social Media”

जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त की देर रात गंगनहर कोतवाली पुलिस वाहन और संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिल्वर बुलेट पर सवार युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर सालियर बाईपास पर आरोपी को घेर लिया। मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान उवेश पुत्र फुरकान, निवासी पुरानी तहसील रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उवेश गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उस पर एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल की दम पर कुकर्म करने का आरोप भी लगा था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की जांच भी की जा रही है।


Our News, Your Views